बिहार में बखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है बैखौफ अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराध की घटना को अंजाम दे रहे है।
वही ताजा मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आई है जहां आधा दर्जन अपराधी फाइनेंस बैंक में हथियार के बल पर लूटने घुसे जिसमे एक अपराधी को बैंक कर्मियों ने धर दबोचा है हलाकि इस बीच मौका पाकर पांच अपराधी भाग निकले ।
आपको बता दे कि यह घटना मोतिहारीं शहर के नगर थाना छेत्र के बलुआ बाजार स्थित श्री राम फाइनेंस साखा की है जहाँ एकाएक लगभग आधा दर्जन अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने पहुचे और सभी कर्मियों को पहले बंधक बनाकर लॉकर खोलवाने का प्रयास अपराधी कर रहे थे लेकिन कैशियर के छुट्टी में रहने के कारन लॉकर खुल नहीं पाया जिससे लूट कि घटना को अंजाम देने में अपराधी असफल रहे । इस बीच अपराधी कैमरे वाला हार्डडिस्क लेकर फरार हो रहे थे तभी बैंक कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए भाग रहे अपराधियो में से एक अपराधी को धर दबोचा । लेकिन इस बीच अन्य अपराधी भागने में सफल रहे ।
वही पकड़े गए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसके पास से पिस्टल कारतूस का मैगजीन व् लूटा गया हार्डडिस्क बरामद किया गया हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुचे सदर एएसपी श्री राज ने बताया कि आधा दजर्न अपराधी इस लूट की वारदात को अंजाम देने पहुचे थे पर लूटने में असफल रहे इस बीच बैंक कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया हैं।
वही पकडे गए अपराधी छपरा जिला के मुफ्फसिल थाना छेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है साथ ही फरार अन्य अपराधियो की पहचान कर आगे की कार्यवाई की जा रही है ।