बिहार के गोपालगंज में एक हृदय विदारक घटना हुई है. यहां मां की गोद में खेल रही एक डेढ़ साल की बच्ची पानी भरी बाल्टी में गिर गई. जिसके बाद बच्ची को आनन- फानन में मां ने बाल्टी से निकाला लेकिन तबतक बच्ची की हालत खराब होने लगी थी. वह कुछ बोल नहीं रही थी, रो नहीं रही थी. घरवाले उसे तुरंत बरौली स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. मासूम की पहचान बरौली. थाना क्षेत्र के कहला गांव के रहने वाले प्रभु साह की बेटी रिचा कुमारी के रूप में हुई है.
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बच्ची मां की गोद में खेल रही थी. इस दौरान खेलते-खेलते उछलकर पास रखे पानी से भरे एक बाल्टी में गिर गई. मां ने उसे तुरंत बाल्टी से निकाला लेकिन वह बोल नहीं पा रही थी. तब घर वाले उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत की बात सुनकर मां का बुरा हाल हो गया. वह जमीन पर लोट-पोट होकर बिलखने लगी. महिला के साथ अस्पताल गई दूसरी महिला उसे संभालने की कोशिश कर रही थी. वहीं दूसरे परिजनों के भी आंसू नहीं थम रहे थे.गांव वाले भी इस हैरान करने वाली घटना के बाद मातम में हैं
बच्ची की मौत के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर वापस घर आ गए. इस घटना के बाद डॉक्टरों ने बच्ची की देखभाल में खास सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासकर एक से तीन साल की बच्ची जिन्होंने अभी नया चलना फिरना शुरू किया है उसके पीछे मां-बाप विशेश सावधानी रखने की जरूरत होती है, नहीं तो इस तरह के हादसे हो सकते हैं.