केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 गया की युवा संसद ने यूनीफॉर्म सिविल कोड विधेयक छात्र सदन में पारित किया

3 Min Read
गया।ओटीए परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 गया में युवा संसद का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यालय के 55 बच्चों ने भाग लिया और संसदीय प्रक्रिया के नियमों, कार्य संचालन प्रणाली, विषय का प्रस्तुतीकरण और वाद संवाद  चर्चा पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। और उसे समझने का प्रयास किया है। सीसीए प्रभारी इतिहास विशेषज्ञ सविंद्र कुमार पांडे ने बच्चों को इसके लिए विधिवत तैयारी करवायी तथा संसद के तकनीकी पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया है। बच्चों ने बहुत ही अच्छे अंदाज में इसे प्रस्तुत किया है।
स्पीकर तन्नु कुमारी और डिप्टी स्पीकर इहिता लकी ने संपूर्ण संसदीय प्रक्रिया को संपन्न किया है। सत्ता पक्ष का नेतृत्व प्रधानमंत्री के रूप में जहां स्कूल गर्ल्स कैप्टन  रिया कुमारी ने किया वहीं विपक्ष के नेता के रुप में  आशिका राज ने देश की चिंताओं को सदन पटल पर रखा है।
गृह मंत्री आशि, शिक्षा मंत्री वैष्णवी, वित्त मंत्री जेनिफर, विदेश मंत्री खुशी, कृषि मंत्री अपराजिता पांडेय, जनरल सेकेट्ररी हर्ष, संसदीय कार्य मंत्री करिश्मा, खाद्य और आपूर्ति मंत्री माही आदि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने प्रतिपक्ष के प्रश्नों का तार्किक जबाब दिया है।
वहीं विपक्ष के सदस्यों में सृजन, ओमप्रकाश, मोहित पांडेय, अमनजीत, अर्पिता, सृष्टिका, मिताली घोष, श्रद्धा, शिवांष चौहान, प्रणव प्रभाकर आदि ने सत्ता पक्ष के नीतियों के विरुद्ध सरकार को घेरा वहीं सागर, मनीषा, पियूष आदि ने इनके प्रश्नो का विधिवत जबाब दिया।  प्रधानमंत्री रिया कुमारी ने सदन में अनुच्छेद 44 में वर्णित यूनीफॉर्म सिविल कोड विधेयक सदन में प्रस्तुत किया है। तथा सदन को एक देश एक विधान हेतु इसकी जरूरत बतायी। जिसपर प्रतिपक्ष नेता आशिका राज ने इसे अनुच्छेद 25 के उल्लंघन के तहत अव्यवहारिक बताया है। स्पीकर तन्नु कुमारी ने चर्चा और विमर्श के पश्चात इसे सदन में ध्वनिमत से पारित किया है।
प्राचार्य  राजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उप प्राचार्य  उमेश पांडेय ने बच्चों को इसके लिए भविष्य की तैयारी और एन ईपी 2020 की नीतियों के अनुकूल बताया। अंगिका कुसुम सिंह, टी सुल्ताना, सुरभि पाठक, सुधा मैडम आदि ने कार्य संपन्न करवाया तथा मुख्तार अंसारी ने छायांकन का कार्य संपन्न किया है।
61
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *