गया।गया मे शादी का मोसम शुरू हो गया है लेकिन उससे हट कर के गया शहर के विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रणधीर केशरी एवं महिला विकास मच की मगध प्रमंडल की पूर्व संयोजक ने गया के मानपुर के मौर्यास प्रेमीयर रिसार्ट मे जाकर मेधा कुमारी पिता अनिल कुमार गुप्ता मा संगीता गुप्ता को उसके नये जीवन सुखमय हो और सभी मनोकामनाएं पूरी हो इसके लिए दोनो ने इस शादी समारोह में हल्दी रसम,रिग सेरोमनी मे भी मेधा और आर्यन को बधाई दी और नये जीवन के अध्याय शुरू होने की बधाई दी, इनके साथ रोहीत कुमार और पत्नी सहीत, वही अखिल भारतीय रौनीयार धर्मशाला के महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता, गोपाल कुमार गुप्ता,वास्तु परमार्श केन्द्र गोलपत्थर के डायरेक्टर विरेन्द्र कुमार गुप्ता,नाजो रेडीमेड के डायरेक्टर चाद भाई, विक्की काफी जाने माने गया शहर के लोगों ने दोनो को नये जीवन सुखमय हो ने की बधाई दी है ।