बलिया। चाँदमारी, आनंद नगर, निवासी विनोद कुमार पाण्डेय(पूर्व सैनिक नेवी) व सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया सहायक शाखा प्रबंधक , कैंथवली के यहा जव शनिवार को साय 4:30 बजे पाण्डेय जी अपने घर से कैंटीन से समान लेने के लिए पत्नी के साथ गये तथा उधर से वापस ठीक पांच बजे जब वापस आये तो घर के अंदर का ताला टुटा देख दंग रह गये। चोरो ने दो आलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे 15 लाख से अधिक का जेवर व नकदी 32000 हजार रूपये चोरो ने चुरा लिया। आधे घंटे के अंदर ही सभी घटनाये घट गयी! जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली में तहरीर दिया और 112 नंबर पर डायल कर सूचना दिया और प्रशासन आई और देखा और इसकी जांच में जुट गई! साथ ही सेंट्रल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के क्षेत्रीय मंत्री गोपाल सिंह ने मौके पर अपने साथियों के साथ पहुंचकर दुख व्यक्त किया और प्रशासन से न्याय दिलवाने के लिए आश्वासन भी दिया ।
39