- संविधान दिवस पर भाषण, सॉफ्ट स्किल और कोडिंग की हुई प्रशिक्षण
अशोक वर्मा
मोतीहारी: ख्वाब फाउंडेशन की इकाई कोडिंग क्लब “टेक्नोक्रेट कोडर्स” ने मनाया संविधान और मद्य निषेध दिवस।कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार ने किया। संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने संविधान की महत्ता,स्थापना के साथ इसके मजबूत नियम- कानून के बारे में भाषण के माध्यम से बताया। मद्य निषेध दिवस पर नशा के नुकसान से सभी को जागरूक किया गया। वही युवाओं को मजबूत होने के लिए आज की डिजिटल दुनिया से परिचित करवाया गया। फोटो एडिटिंग, कोडिंग , सॉफ्ट स्किल की प्रशिक्षण भी दी गई ताकि योग्य होकर संविधान प्रदत्त लाभ का सदुपयोग कर सके। कार्यक्रम का संचालन कोडिंग क्लब के अध्यक्ष श्री सन्नी शेखर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उज्ज्वल, श्याम, सुरेश, रितेश ,आयुष ,आनंद प्रकाश, पियूष, अंबेश,घनश्याम आदि शामिल रहे।
50