अशोक वर्मा्
मोतिहारी : नवोदय विद्यालय पीपराकोठी में 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.के कमांड में चल रहे”एक भारत:श्रेष्ठ भारत”कैंप के छठे दिन कैडेटों को आज युद्ध के समय सेना को काम आनेवाले हथियारों के बारे में बतलाया गया।इस क्रम में उन्हें एंसास राइफल और लाइट मशीनगन के बारे में जानकारी प्रदान की गई।इन हथियारों के हिस्से पुर्जे को खोलने जोड़ने और इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण कैडेटों को सुयोग्य उस्तादों द्वारा दिया गया।
आज सूबेदार देवबहादुर थापा और हवलदार सागर थापा के सुयोग्य निर्देशन में कैडेटों ने इंटर ग्रुप स्पोर्ट्स कंपीटिशन में भागीदारी की और वॉली बॉल के सेमी फाइनल का पुरजोर अभ्यास किया।वहीं दूसरी ओर जूनियर डिविजन के कैडेटों ने स्वच्छता अभियान चला कर बापू की सीख। को अमली जामा पहनाया।यह स्वच्छता अभियान कैंप लोकेशन में चलाया गया जिसका नेतृत्व सभी एन.सी.सी.पदाधिकारियों, जी.सी.आई.और पी.आई.स्टाफ ने किया।आज “टग ऑफ वार”का भी पूर्वाभ्यास किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ।रात्रि वेला में कैंप के समस्त कैडेटों को”उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक”फिल्म दिखलाई गई।कैंप को सुंदर ढंग से चलाने में कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर नीलकमल(सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप कुमार सिंह(सेना मेडल)की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सिविल स्टाफ में अमन,बलराम,सुरेश,रवींद्र ,लाल बाबू राय और राजू कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जानकारी कैप्टन(डॉ.)अरुण कुमार ने दी है।
37