तुरकौलिया की नगमा तबस्सुम 67 वीं बीपीएससी परीक्षा मे 52 वीं रैंक लाकर बनी एसडीएम

1 Min Read
अशोक वर्मा 
मोतिहारी : तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर के पूर्व सैनिक सह वर्तमान रेलवे कर्मी सैयद निजामुद्दीन की पुत्री नगमा तबस्सुम ने 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में 52 वां रैंक लाकर बनी एसडीएम। सैयद मैनुद्दीन साहब का छोटे भाई हैं निजाम। बीपीएससी क्वालीफाई करने पर इलाके में है खुशी की लहर। नगमा ने प्रखंड व जिले का किया  नाम रौशन। नगमा की सफलता पर मुखिया रामजन्म पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख सुभाष सिंह कुशवाहा, जिला पार्षद सुमन वर्मा, आभा कुमारी, पूर्व जिला पार्षद अनिरुद्ध सहनी, जिला पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी हेमंत किशोर वर्मा, उप प्रमुख शाहिदा बेगम, उप प्रमुख प्रतिनिधि आफताब आलम, सरपंच पुनदेव सहनी, बीडीओ रमेंद्र कुमार, सीओ पिंटू कुमार, थानाध्यक्ष अनील कुमार व तुरकौलिया पूर्वी पंचायत की निवर्तमान मुखिया सह एबी हास्पिटल की निदेशक बेबी आलम ने दिया  बधाई।
38
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *