अशोक वर्मा
मोतिहारी: इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन की तरफ से आई.एम.ए. हांल में डांडिया धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी सदस्यों का स्वागत चंदन टीका लगाकर निशा प्रकाश ने किया ।कार्यक्रम का आरंभ प्रेसिडेंट कुमारी अमृता, आईपीपी राखी शाह, वाइस प्रेसिडेंट मीरा सिंह, कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, आई.एस.ओ. नीलम वर्मा, एडिटर आबिदा शमीम, पीपी रजनी कौशल, पीपी आशा सिंह, पीपी धीरा गुप्ता,पीपी निशा देव, चार्टर ट्रेज़र लोकिता कुमारी ने संयुक्त रूप से मिलकर दीप प्रचलित कर किया। मंच संचालन एडिटर आबिदा शमीम ने किया। पीपी आशा सिंह ने मां दुर्गा की स्तुति किया। इसके बाद कार्यक्रम में सदस्य दीपा गुप्ता, बिंदु गुप्ता के द्वारा डांडिया के गाने पर नृत्य की प्रस्तुति हुई। हमारे परंपरा को दर्शाते हुए डोमकच नृत्य पीपी निशा देव, रंभा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता एवं अलका सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए क्लब एडिटर आबिदा शमीम ने सभी सदस्य को खेल के माध्यम से गरबा के गानों पर नृत्य कराया। अध्यक्ष कुमारी अमृता ने कहा कि हमारी संस्था हर साल की तरह इस साल भी डांडिया का आयोजन कर रही है, जिससे हम अपने संस्कृति से जुड़ते हैं ।कार्यक्रम की संयोजिका लोकता कुमारी,पीपी निशा देव, आई पीपी राखी शाह, के सहयोग से बहुत ही अच्छा आयोजन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रेसिडेंट मीरा सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रियंका गुप्ता, सरिता जायसवाल, वंदिता सिप्पी, तृप्ति सिंह, नंदिनी सिंह,अंजू श्रीवास्तव,करुणा कुमारी, सरोज जी, नम्रता कुमारी, मनीषा प्रसाद,अनुपमा जी आदि सदस्याएं शामिल थी।
22