अशोक वर्मा
मुजफ्फरपुर : व्यसन मुक्ति दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर के भगवानपुर सेवा केंद्र द्वारा नगर में व्यसन मुक्ति जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया ।यात्रा का नेतृत्व करते हुए सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीरा बहन ने बताया कि व्यसन मनुष्य के जीवन के लिए ऐसा जहर है जिससे व्यसन लेने वाला व्यक्ति तबाह और बर्बाद तो होता ही है लेकिन इसका पूरा प्रभाव उसके परिवार बाल बच्चो पर पड़ता है ।अतः न सिर्फ दूसरे के लिए बल्कि खुद के लिए व्यसन को त्यागे और समृद्ध समाज, प्रदेश एवं देश के नवनिर्माण में -अपनी ऊर्जा को सफल करें। व्यसन जागरूकता यात्रा में सेवा केंद्र के नियमित भाई-बहन शामिल हुए । पुनीत कार्य में जनहित के लिए निकलीजागरूकता अभियान की लोगों ने प्रशंसा की। सेवा केंद्र से यात्रा निकल कर आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण किया और एक अच्छा मैसेज समाज को दिया । बहुतो ने व्यसन छोड़ने की प्रतिज्ञा भी की ।
70