नरकटियागंज पश्चिमी चंपारण 7 अक्टूबर चंपारण ब्यूरो अशोक वर्मा नरकटियागंज के नौतनवा गाव में बिजली की लचर ब्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार आक्रोश, व्यक्त कर आगजनी की और बिजली विभाग के खिलाफ विरोध मे नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने मठ मंझरिया से मैनाटाड़ जाने वाली सड़क को जाम कर दिया।आक्रोशित लोगों का कहना है 10 दिन से ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार की गई लेकिन अभी तक कोई करवाई नही की गई है जिसके चलते पूरा गाव अंधेरे में डूबा हुआ है। जानकारी के अनुसार नौतनवा गांव के वार्ड एक से तीन तक एक ही ट्रांसफॉर्मर के माध्यम से बिजली की सप्लाई होती है अधिक लोड होने के कारण बार बार ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाती है। ग्रामीणों ने विभाग से ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है। वही इस संदर्भ में बिजली एसडीओ प्रसांत कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर स्टोर से निकल चुका है जल्द ही वहां ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
32