अशोक
मोतिहारी : हिंदू नवजागरण मंच के जिला कार्यसमिति कि बैठक जिला कार्यालय श्री नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री ने तथा संचालन मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने की। बैठक में मंच का वार्षिक कार्यक्रम जिला मंगल मिलन 31अक्टुबर को मोतिहारी में करने का निर्णय लिया गया। आयोजन की सफलता हेतु 21 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष जिला उपप्रधान शम्भु प्रसाद जायसवाल एवं सर्वव्यवस्था प्रमुख मुरारी शरण पांडे को बनाया गया। मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि जिला मंगल मिलन में पांच सौ गांवों से पांच हजार लोगों के उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रमाकांत शर्मा शास्त्री ने कहा कि मंगल मिलन प्रत्येक मंगलवार को गांव स्तर पर होते हैं जो साप्ताहिक मिलन है जहां संवाद सहमति सहकार के सुत्र पर स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा होती है।वर्ष में एक बार जिला स्तरीय मंगल मिलन होता है। बैठक में सुरेश नारायण पांडेय, मुरारी शरण पांडे, शंभू जायसवाल, संजय कुमार तिवारी,पं अरविन्द मिश्र, जगदीश प्रसाद, त्रिलोकी नाथ चौधरी, राममनोहर, राजेश्वर सिंह, कुंदन कुमार, आंनद मिश्र, ओमप्रकाश सिंह,मनीष शाही,राजनारायण तिवारी, प्रकाश केशरी, अमित कुमार, संजय पटेल आदि उपस्थित थे।