अशोक वर्मा
मोतिहारी : बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित अभ्यार्थियों का प्रमाण पत्रों की जांच/ दस्तावेज सत्यापन का कार्य (विषयवार )जिलास्तर पर दिनांक 4 सितंबर 2023 से 12 सितंबर 2023 तक 9:00 बजे पूर्वाह्न में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी )पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में किया जा रहा है।
आयोग के निदेशानुसार निर्धारित तिथि को अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र/ नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ -2/ ऑनलाइन आवेदन/ प्रवेश पत्र तथा सभी प्रमाण पत्र की दो सेट स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति चेक लिस्ट में वर्णित दस्तावेज/ प्रमाण पत्र के क्रमानुसार जांच टीम को मूल से अभिप्रमाणित कराते हुए जमा कराना अनिवार्य है। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के जिलेभर के सभी संबंधित अभ्यर्थी डीआरसीसी, पूर्वी चंपारण,मोतिहारी पहुंच कर अपना दस्तावेज सत्यापन करा रहे हैं ।
