मुज़फ्फरपुर जिले के बरियारपुर ओ पी थाना में पुलिस पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सकरा थाना अन्तर्गत बरियारपुर ओपी थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर पंचायत के गनियारी गांव का है। जहां वारंटी की गिरफ्तारी और आर्केस्ट्रा के दौरान असामाजिक तत्वों के जमा होने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर उपद्रवी तत्वों के द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद मौक़े पर हड़कंप मच गया।
वही हमले में घायल पुलिसकर्मियों को आनन फानन में सकरा के रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ कर बाकी उपद्रवियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
पूछे जाने पर बरियारपुर ओपी थाना अध्यक्ष चांदनी सांवरिया ने बताया कि शुक्रवार की देर रात एससी एसटी मामले में फरार चल रहे थाना क्षेत्र के गनियारी गांव के एक वारंटी के घर पर आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था। जिसमें संदिग्ध लोगों की जमावड़े की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी की। हालाँकि पुलिस को देखकर कुछ लोग वहां से फरार हो गए। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा पुलिस पर ईट पत्थर और डंडे से हमला कर दिया गया। जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। बावजूद इसके पुलिस ने उक्त स्थल से दो युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिससे पूछताछ कर बाकी उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मुजफ्फरपुर : सकरा में पुलिस टीम पर हमला, 5 पुलिसकर्मी हुए जख्मी, जाने क्या है मामला।
Leave a review