औराई थाना क्षेत्र में उस वक्त हरकंप मच गया जब एक बच्चा की नदी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल मामला औराई थाना क्षेत्र का है जहां लखनदेई नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वही, मृतक बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के नया गांव पंचायत के निवासी अमर साह के 12 वर्षीय पुत्र बलिराम कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिराम औराई पुल के नीचे लखनदेई नदी में नहाने गया था। इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई। इधर, मृतक बच्चे को स्थानीय सीएचसी में परिजन के द्वारा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजन का आरोप था कि इलाज में कोताही बरती गई है। वही, घटना की सूचना मिलते ही औराई थाने की पुलिस बारिश के बीच पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
27