फाइलेरिया प्रसार दर की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे महत्वपूर्ण: डॉ गुड़िया

Live News 24x7
3 Min Read
  • बीसीएम,एएनएम,आशा फैसिलीटेटर और सीएचओ को मिला प्रशिक्षण 
  • नाइट ब्लड सर्वे के पहले लोगों में इसके फायदे बताना जरूरी 
वैशाली। सदर अस्पताल के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के साथ नाइट ब्लड सर्वे का प्रशिक्षण समाप्त हो गया। इस प्रशिक्षण में मुख्यत: सफलतापूर्वक नाइट ब्लड सर्वे कराने पर जोर दिया गया। प्रखंड स्तरीय यह प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में सभी प्रखंड सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथसारगंज तथा मीनापुर यूपीएचसी के बीसीएम सहित लैब टेक्नीशियन, आशा फैसीलिटेटर, एएनएम को देना था। इस प्रशिक्षण में सभी प्रखंडो के बीसीएम और तीन प्रखंड भगवानपुर, बिदुपुर और लालगंज  के टीम सदस्यों को छोड़ प्रशिक्षण में सभी शामिल थे। मालूम हो कि जिले में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक नाइट ब्लड सर्वे किया जाना है। प्रत्येक स्थायी एवं अस्थाायी सत्रों पर दो दिनों का एनबीएस किया जाएगा। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से सही प्रकार से सैंपल लेने, उनके प्रबंधन सहित जांच के सही तरीकों को बताना था। इससे फाइलेरिया प्रसार का सही आंकड़ा उपलब्ध हो पाएगा, जिससे सर्वजन दवा अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवाओं के एडमिनिस्ट्रेशन में आसानी होगी।
प्रशिक्षण के दौरान पिरामल के पीयूष कुमार ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे पूरी तरह से वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है। इसमें प्रत्येक सत्र पर कम से कम तीन सौ सैंपल लेना आवश्यक है। नाइट ब्लड सर्वे रात में साढे आठ बजे के बाद और 12 बजे के पहले होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फाइलेरिया के परजीवी हमेशा रात में ही पेरिफेरल ब्लड सर्कुलेशन में निकलते हैं। स्वस्थ दिखे व्यक्ति में भी फाइलेरिया के परजीवी हो सकते हैं।
एनबीएस से पता चलेगा कि किस प्रखंड में कितना फाइलेरिया का प्रसार है। प्रखंड के दोनों साइट मिलाकर प्रसार दर एक प्रतिशत या उससे अधिक आने पर आगामी फरवरी में एमडीए/आइडीए कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा।
एनबीएस के पहले जागरूकता जरूरी: 
जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी ने एनबीएस के पहले ग्रामीणों में एनबीएस के फायदों और फाइलेरिया के बारे में जागरूकता को काफी अहम बताया। पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सदस्य, आशा, आंगनबाड़ी समेत प्रखंड स्तर के फाइलेरिया कर्मी भी इस जागरूकता का हिस्सा बनेंगे। मौके पर भीडीसीओ राजीव कुमार, पीरामल से पीयूष कुमार
भीडीसीओ अमित कुमार निहाल कुमार,अनिकेत कुमार, भीबीडीसी धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।
45
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *