- राजनीति विज्ञान के एम ए. पास छात्र छात्रों का विदाई समारोह संपन्न
अशोक वर्मा
मोतिहारी : मुंशी सिंह महाविद्यालय के सभागार में राजनीतिविज्ञान विभाग के एम. ए.फाइनल के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्राचार्य सहित विभागाध्यक्ष डॉ.अमित कुमार,दिलीप कुमार और अन्य अध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर बाजाब्ता कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इसके पश्चात उद्घाटन भाषण देते हुए प्राचार्य ने कहा कि आप पास आउट होकर जहां भी जा रहे हैं वहां एम. एस.कॉलेज की गरिमा,यहां की मर्यादा और यहां के स्तर को याद रखना है।आप जहां भी जाएं,सफलता आपके कदम चूमे।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ.अमित कुमार ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके सफलता की कामना की।इस अवसर पर प्रो.नीतेश कुमार,प्रो.पवन कुमार,प्रो.दिलीप कुमार,प्रो.उपेंद्र कुमार,प्रो.प्रीति कुमारी आदि भी मौजूद रहीं।इसके अलावा भारी संख्या में एम. ए.प्रीवियस और फाइनल के छात्र छात्राओं में अवनीश,सनील,फैदुल्लाह,अरुण,जूली ,सोनम, डॉली और सत्या की मौजूदगी ने कार्यक्रम को एक नूतन रंग प्रदान किया।
39