ब्रह्माकुमारीज शांति शक्ति सरोवर रिट्रीट सेंटर में “विकसित भारत के लिए आध्यात्मिकता की भूमिका” विषय पर सेमिनार आयोजित

Live News 24x7
3 Min Read

अशोक  वर्मा 

वैशाली :      वैशाली के वारिसपुर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 12 एकड़ क्षेत्रफल में निर्माणाधीन शांति शक्ति सरोवर मे नये वर्ष पर आयोजित” विकसित भारत के लिए आध्यात्मिकता की भूमिका” विषय के सेमिनार का उद्घाटन बिहार झारखंड प्रभारी राजयोगिनी बी के  रानी दीदी,बीके कंचन,बीके मीना, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधान पार्षद संजय पासवान ,राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह ,वरिष्ठ राजयोगी बीके संजय भाई ने दीप प्रज्वलित कर किया ।सेमिनार पर संबोधित करते हुए बीके रानी दीदी ने कहा कि परमात्मा ने हमें अपार शक्तियां दी है  हमें उसकी अनुभूति करनी है ,परमात्मा से हमें सुख, शांति, आनंद, प्रेम ,शक्ति आदि भरपूर मात्रा में प्राप्त है इसलिए  उनसे  पाने की इच्छा प्रबल रहती है। हमें प्रेम की अनुभूति से सभी शक्तिया स्वतः आती जाएगी ।उन्होंने कहा कि इस रिट्रीट सेंटर पर ऐसी अनुभूति स्वतः होती रहती है  यहां पर  योग एवं प्रभू प्राप्ति अनुभूति होती रहेगी।जो भी जितना  चाहे भरपुर हो सकता है । बेगूसराय सेवा केंद्र प्रभारी बीके कंचन बहन ने कहा कि आम ऐसी मान्यता है कि आध्यात्मिकता से दूर करता है, लेकिन ऐसी बात नहीं परमात्मा ने जो आध्यात्मिकता की परिभाषा दी है वह यह है कि स्वयं का अध्ययन, स्वयं के अंदर झांकना और अपने गुणो को जागृत कर कर्म क्षेत्र में उसे व्यवहार में लाना ही आध्यात्मिकता है। इससे जीवन खुशहाल हो जाएगा। पटना से पधारे बीके संजय भाई ने विषय प्रवेश कराया और संचालन  शिक्षक कुमार भाई ने किया । विषय प्रवेश के दौरान संजय भाई ने अध्यात्म और विज्ञान में संतुलन रख कर चलने की सलाह दी। उन्होंने इतिहास के कई प्रसंगों को भी रखा। कार्यक्रम के बीच-बीच में कई बहनों ने बड़ा  ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया ।एक भाई ने कविता  प्रस्तुत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा की प्रकृति ने जितने भी पौधे दिए हैं सभी आयुर्वेदिक औषधि है उन्होंने मोटे अनाज सेवन पर जोर दिया। श्री पासवान ने भारतीय संस्कृति को मूल स्वरूप में रखने की सलाह दी और पश्चात संस्कृति से दूर रहने की बाते  कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह ने ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं इस संस्था से बहुत प्रभावित हूं और बराबर यहां आता रहता हूं। उन्होंने विज्ञान और आध्यात्मिक दोनों को लेकर चलने की बातें कहीं । कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों को  पुष्प गुच्छ एवं साल ओढ़ाकर  स्वागत किया गया । सीए बीके के प्रफुल्ल भाई ने  रानी दीदी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सभी अतिथि गणों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई । संबोधित करने वालों में अन्य कई अतिथि थे। डॉ रमेश भाई ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

51
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *