आईआरसीटीसी टूर पैकेज के साथ ही करें ज्योतिर्लिंगों के साथ करें शिरडी दर्शन, इन स्टेशनों से कर सकेंगे बोर्डिंग

Live News 24x7
2 Min Read
गया।भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्रिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड  भारत सरकारका उधम-मिनीरत्न  की क्षेत्रीय कार्यालय, पटना से देखें अपना देश के तहत “भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है।आईआरसीटीसी के जॉइंट जनरल मैनेजर राजेश कुमार के निर्देशन पर रविवार को गया जंक्शन पर स्थित निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है।इस प्रेस वार्ता में आईआरसीटीसी गया स्टेशन अधीक्षक गौतम किशोर,सुपरवाइजर वाल्मीकि और रोहित राज मौजूद थे।आईआरसीटीसी गया स्टेशन अधीक्षक गौतम किशोर ने कहा कि आईआरसीटीसी टूर पैकेज के साथ ही करें ज्योतिर्लिंगों के साथ करें शिरडी दर्शन,भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है।यह पर्यटक ट्रेन दिनांक 05.01.2025 को झारसुगुडा से खुलेगी जो की रांची-कोडरमा गया-राजगीर-बिहारशरीफ-पटना, बक्सर, और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी ,और तीर्थ स्थलों जैसे की -उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं
 ओंकारेश्वरज्योतिर्लिंग द्वारका  नागेश्वर ज्योतिल्लिंग एवं  द्वारिकाधीश मंदिर,सोमनाथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साई बाबा दर्शन,नासिक श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग,पुणे भीमाशंकर ज्योतिलिंग एवं औरंगाबाद घृनेस्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराते हुए ,दिनांक 17.01.2025 को वापस लीटेगी।यात्रा शुल्क और समावेश:भारतीय रेल द्वारा संचालित,भारत गौरव ट्रे मे स्लीपर क्लास होगी, इसका शुल्क रु. 24330/- प्रति व्यक्ति
गैर वातानुकूलित होटल मे रात्रि विश्राम।शाकाहारी भोजन  सुबह, दोपहर और रात का भोजन, सुबह शाम चाय,घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था ,कोच मे सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे ।
यात्रा बुकिंग : इच्छुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी, बिस्कोमान टावर (चौथातल्ला ),पश्चिमी गाँधी मैदान,पटना-१ या दूरभाष संख्या-9771440025 8595937731, 8595937732 से प्राप्त करसकते है, या आईआरसीटीसी के वेबसाइट www.irclctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है, या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते है। विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
48
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *