अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिला कांग्रेस कमेटी, पूर्वी चंपारण द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया। जिला अध्यक्ष इं. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व की सराहना की और उनके योगदान को याद किया।
श्री राय ने कहा कि सोनिया गांधी जी महिलाओं के अधिकारों और उनकी सशक्तिकरण के लिए हमेशा आवाज उठाती रही हैं। उनका मानना है कि महिलाओं को न केवल अधिकार, बल्कि समान अवसर मिलने चाहिए ताकि वे समाज में अपनी भूमिका को सशक्त रूप से निभा सकें, सोनिया गांधी जी का दृष्टिकोण राजनीति के प्रति पूरी तरह से सेवा और जनहित का रहा है। उनके अनुसार राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं है, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्गों की मदद करना और उनके लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करना है।कार्यक्रम के दौरान, पार्टी के नेताओं ने सोनिया गांधी के सामाजिक और राजनीतिक संघर्षों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और उनके मार्गदर्शन में पार्टी की सफलता की कामना की। इस मौके पर विशेष रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया। मौके पर प्रो विजय शंकर पांडे, मुमताज अहमद, किरण कुशवाहा, विजय कुमार जायसवाल, आबिद हुसैन, संजीव कुमार सिंह, ओसैदूर रहमान खान, नसीम अख्तर, साजिद आलम, मिंटू खान, रंजन शर्मा, डॉ० आदर्श आनंद, रंजीत पांडे, कमरुद्दीन मंसूरी, साबिर हुसैन, मुन्ना पासवान, आबिद हुसैन, परशुराम पांडे, बजेंद्र कुमार तिवारी, मनोज मुखिया, डॉ० कुमकुम सिन्हा, कमरुद्दीन मंसूरी, साबिर हुसैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
41