आर .के .मिशन स्कूल सागरपाली , में दीपों का उत्सव दीपावली के उपलक्ष में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने “वसुधैव कुटुंबकम” को चित्रित किया ।रंगोली के इस विषय के माध्यम से छात्रों का संदेश एक उदात्त विचार है जो हमें सिखाता है कि मानवता की भलाई के लिए हमें सीमित दायरे से परे सोचना होगा ।कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अनेक अलग-अलग विषयों पर रंगोली उकेर कर पूरे विद्यालय परिवार को मंत्र मुग्ध कर दिया ।विद्यालय के प्रांगण में कक्षा 9वी से 12वीं के छात्रों ने मिलकर
40 X 40का रंगोली चित्रित किया जो अपने विषय “वसुधैव कुटुंबकम” पर बिल्कुल साक्ष्य एवं जीवंत प्रतीत हो रहा था ।छात्रों ने अपनी कलात्मकता से विश्व को धार्मिक ,सांस्कृतिक एवं सामाजिक स्तर पर जोड़कर रखने की कला को पूरे तन -मन से उजागर किया ।रंगोली टीम में युवराज ,आलोक भारद्वाज ,अनन्या मिश्रा ,अनुभूति मिश्रा ,जिया सिंह, प्रियंका ,विवेक , शौर्या, श्रीजा ,जानवी, मुस्कान ,कोमल सिंह, शिवांगी, खुशी , आदि छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे । रंगोली बनाने एवं विषय चयन में अध्यापिका श्वेता वर्मा एवं नसीम फातिमा , कंचन मिश्रा , प्रशांत मौर्य , मनीषा सिंह, क्षितिज श्रीवास्तव ने इन छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री प्रदीप सिंह एवं प्रबंधक श्री हर्ष श्रीवास्तव छात्रों की इस कलात्मक शक्ति का प्रतीक 30 *30 का रंगोली देखकर अचंभित थे ।प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में चित्रात्मकता एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को निखारने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।उप प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने बधाई देते हुए अपने प्रशंसनीय शब्दों से विद्यार्थियों लबरेज कर दिया। विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिका भी प्रांगण में उपस्थित होकर छात्रों को बधाई देते हुए काफी सराहना किए।