गया। भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता ही सेवा मुहिम के अर्न्तगत मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाडा में श्रमदान करने का आवाह्न किया गया।जिसके तहत गांधी जयंती के अवसर पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के बैनरतले कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र)के निर्देशन में बटालियन के पीआई स्टाफ, एएनओ ,456,एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सीता कुंड तथा मंदिर परिसर की अलग-अलग स्थानों पर साफ-सफाई की गई। वहीं मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने एनसीसी कैडेटों का हौसला अफजाई किया।जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा स्वच्छता अभियान मे बढ-चढ कर अपना योगदान दिया। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार ने स्थानीय लोगों को कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश को स्वच्छ बनाना है इसके लिए लोगों में जागरूकता लाकर अपने घर व मुहल्ले को साफ रखने के लिए प्रेरित करना है उन्होंने कहा कि जैसा हम अपने घर को साफ रखते हैं ठीक उसी तरह से देश को साफ रखना चाहिए।स्वच्छ जीवन शैली के प्रति आम जनमानस को प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है।लोगो को स्वच्छता की महत्ता के बारे मे सम्बोधित किया गया, जिससे विकसित भारत के साथ-साथ स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके एवं लोग अपना स्वच्छतापूर्ण जीवन बीता सके।वहीं पितृपक्ष मेला में आए पिंडदानियों ने एनसीसी कैडेटों द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की।
76