रांची : राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ और बेलगाम है. पुलिस का भय अपराधियों में से खत्म हो गया है. तभी तो राजधानी रांची के ग्रामीण से लेकर शहरी इलाके में अपराधी तांडव मचाते दिख है. जब जहां किसी भी वारदात को अंजाम देने में जरा भी परहेज नहीं कर रहे है. इसकी बानगी फिर रांची के बिरसा चौक पर देखने को मिली है. दिन दहाड़े डीपी ज्वेलर्स में मालिक को गोली मार कर एक करोड़ 40 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने.
बताया जा रहा है कि अपराधी चार की संख्या में हथियार लेकर पहुंचे थे.दुकान में पहुंचते ही सभी को गन पॉइंट पर लेकर जेवरात को बैग में भरने लगे. जब दुकानदार ओम वर्मा ने इसका विरोध किया तो उन्हे गोली मार दी.गनीमत रही की गोली दुकानदार के हाथ में लगी.गोली चलने के बाद हड़कंप मच गया. देखते ही देखते दुकान में रखे. सोने चांदी को लूटेरे बैग में भर कर फरार हो गए।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जगरनाथ पुर थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गए, FSL की टीम भी दुकान में पहुँच कर जांच कर रही है. आस पास के CCTV फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. ।
लूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि अपराधियों का सुराग हासिल हो चुका है कुछ सामान अपराधी रास्ते में छोड़कर भी भागे हैं जिसे बरामद किया गया है. पुलिस अपराधियों के पीछे लगी हुई है जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच जारी है.सभी चेक नाका को ब्लॉक कर चेकिंग की जा रही है. किसी भी कीमत पर अपराधी निकल नहीं पाएंगे
82