रामपुर : मोहन लाल सैनी बने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष

3 Min Read

रामपुर। जिला सहकारी बैंक लि0 रामपुर की प्रबंध समिति के निर्वाचन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 23.06.2023 को रामपुर जिला सहकारी बैंक लि0 के सभापति, उप सभापति तथा अन्य समितियों को भेजे जाने वाले सदस्यों का निर्वाचन कार्यक्रम निर्वाचन अधिकारी / जिला भूमि संरक्षण अधिकारी की देख-रेख में निर्धारित समयांतर्गत सम्पन्न हुआ, जिसमें मोहन लाल सैनी-सभापति, हरजिन्दर सिंह उप सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए। इन्हीं के साथ बैंक की प्रबंध समिति में रोहिताश मौर्य, रविन्दर सिंह यादव, तेजपाल, हरदीप सिंह, नन्द किशोर, यतेन्द्र कुमार, टीकम सिंह, परमजीत सिंह, नीलम गुप्ता, संजा देवी एवं दीप गोयल निर्विरोध सदस्य / संचालक निर्वाचित होने की घोषणा निर्वाचन अधिकारी / जिला भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा की गयी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर रामपुर जिला सहकारी बैंक लि0 रामपुर के नवनिर्वाचत अध्यक्ष मोहन लाल सैनी द्वारा अपने सम्बोधन में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी अतिथिगणों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया तथा कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन पर किए गए विश्वास पर खरा उतरने के लिए पार्टी हित, बैंक हित में एवं जनपद के सभी छोटे-बड़े किसानों के हित में जो भी आवश्यक होगा, उसे करने का पूरा प्रयास करेंगें तथा बैंक की तरक्की के लिए जो भी सम्भव होगा, उसके लिए अपने संचालक मण्डल के साथ सहयोग करते हुए बैंक को आगे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास करेगें। अन्त में बैंक के सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपेन्द्र कुमार सारस्वत द्वारा बैंक की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के सभापति मोहन लाल सैनी, उप सभापति हरजिन्दर सिंह एवं संचालक मण्डल के समस्त सदस्यों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उ0प्र0 सरकार में कृषि राज्य मंत्री माननीय बल्देव सिंह औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, भारतीय जनता पाटी के अध्यक्ष अभय गुप्ता, अध्यक्ष जिला पंचायत ख्यालीराम लोधी, ब्लॉक प्रमुख बिलासपुर कुलवन्त सिंह औलख, नगर पंचायत अध्यक्ष मिलक दीक्षा गंगवार, राजीव लोचन, हरिओम सैनी, जगतपाल सिंह लोधी, लक्ष्मी सैनी, राहुल सक्सैना, अशोक विश्नोई, प्रेमपाल सैनी, अर्जित सक्सैना, देवेश गुप्ता, अंकुश सक्सैना एडवोकेट, विक्की सक्सैना, देवेन्द्र सैनी, राज किशोर सैनी आदि उपस्थित रहें।

31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *