तेजस्वी ने कहा कि, देश में नरेंद्र मोदी का लहर खत्म हो गया है और हालत क्या है देख लीजिए भाजपा मेजोरिटी से काफी दूर चली गई है। अब सहयोगी के साथ उनका रहना पड़ेगा। तेजस्वी से जब पूछा गया कि आप और नीतीश कुमार दोनों एक ही फ्लाइट में साथ जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमें नहीं है। वहीं इंडी गठबंधन की भी आज दिल्ली में बैठक होने वाली है। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आज दिल्ली में इंडी गठबंधन की पहली बैठक होगी, जिसमें इंडी गठबंधन के सहयोगी दल शामिल होंगे। इंडी गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए आज यानी बुधवार शाम बैठक करने वाला है। बैठक में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की दिशा में पहल करेगा। इस बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना होंगे।
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद सबकी नजर सरकार के गठन पर है। भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। सरकार बनाने के लिए उसे जदयू की जरूरत होगी। उधर, कांग्रेस भी जदयू की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है। उसे उम्मीद है कि नीतीश पुरानी बातों को याद कर भाजपा का साथ छोड़ देंगे और इंडिया गठबंधन से मिलकर सरकार बनाएंगे। हालाकि जदयू ने कयासों पर विराम लगाया है। जदयू ने एनडीए के साथ बने रहने का दावा किया है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।
वहीं दिल्ली जाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारा वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहा है। पहले 2 लाख, 3 लाख या 5 लाख से हारते थे, इस बार काफी कम मार्जिन से हारे हैं। कहीं कही तो 20 हजार के अंतर से प्रत्याशी हारे हैं। हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। अगले साल बिहार में विधानसभा का चुनाव है हमारा यकीन है कि हम विधानसभा में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि, हम लोगों ने चुनाव मुद्दों के आधार पर लड़ने का काम किया है। यूपी में बीजेपी को 80 में से सिर्फ 34 सीट मिले हैं वहीं समाजवादी पार्टी को 37 सीट मिली है जिसको लेकर तेजस्वी ने कहा कि, अयोध्या में राम जी का आशीर्वाद विपक्ष को मिला है। वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर कहा कि, हम सरकार बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि, फिलहाल सरकार जो भी बने लेकिन मेरी मांग है कि तत्काल बिहार को विशेष राज का दर्जा मिले और साथ ही साथ जो रिजर्वेशन बढ़ाने को लेकर हम लोगों ने केंद्र सरकार को भेजा था नवमी अनुसूची में शामिल करने के लिए उसको तत्काल किया जाए अगर हमें मौका मिलता है तो हम तत्काल इस करेंगे।
96