नितिश और तेजस्वी एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए हुए रवाना, लोग कह रहे है अब होगा खेला

Live News 24x7
3 Min Read

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद देश के साथ-साथ बिहार में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में आज NDA और I.N.D.I.A की बैठक होने जा रही है। नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार की फ्लाइट से ही दिल्ली जा रहे हैं। वे इंडी की मीटिंग में शामिल होंगे।

दिल्ली रवाना होने से पहले पटना में सीएम हाउस में नीतीश मीटिंग ने सुबह नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, LJP(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

बैठक के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि आज बातचीत नहीं सिर्फ बधाई देने का दिन था। जिस तरह से मुख्यमंत्री जी ने हमारे गठबंधन को मजबूती देने का काम किया। हमारा तो बिहार में प्रदर्शन रहा। उसका श्रेय जितना पीएम मोदी को जाता है उतना ही हमारे मुख्यमंत्री जी को भी जाता है।

आज हमने उनका आशीर्वाद लिया और बधाई दी। अब हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं। थोड़ी देर में दिल्ली रवाना होंगे। मेरे मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर कहा कि वे अभी नादान हैं। उन्हें जमीनी समझ नहीं है। 4 सीट जीतने पर बड़ी बातें कर रहे हैं। चिराग ने कहा कि वे मुझे हाजीपुर से हारने की शुभकामना दे रहे थे।

बुधवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे हैं। जीतन राम मांझी और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मीटिंग में शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। अब सवाल सरकार बनाने का है। BJP अपने बूते बहुमत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन उसकी NDA ने 292 सीटें जीत ली हैं। यानी बहुमत से 20 ज्यादा।

दूसरी तरफ 234 सीटों वाला इंडिया एलायंस भी सरकार बनाने की जुगत में है, लेकिन पलड़ा NDA का भारी है। मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कुछ ही दिनों की दूरी पर हैं।

 

96
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *