- बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों मेडल देकर किया सम्मानित
गया। 6 बिहार बटालियन एनसीसी गया द्वारा आयोजित थर्ड कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप की क्लोजिंग सेरिमनी गुरूवार को आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि एनसीसी गया ग्रुप मुख्यालय के डिप्टी कमांडर कर्नल पीके त्रिपाठी,27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर पारकर, डीएवी कैंट प्रिंसिपल मिस अंजलि का कैंप कमाडेंट कर्नल एमके शुक्ला, डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन सी बी तिवारी एवं सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल ने स्वागत किया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कैडेटों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम कर आए हुए अतिथियों का मनमोहन लिया।अंत में मेडल सेरेमनी में एएनओ व पीआई स्टॉफ को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न गतिविधियों फायरिंग, ड्रिल, लाइन एरिया, सांस्कृतिक, बेस्ट कैडेट आदि के मेडल बांटे गए।इस पर कैंप कमांडेंट कर्नल एमके शुक्ला ने कहा कि थर्ड कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का समापन कैडेटों द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने अपने लक्षण को प्राप्त करने में दृढ़ता और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया। कैडेटों को पीआई स्टाफ द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। इसके अलावा हथियार चलाना, मानचित्र पढ़ना, प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य और स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा,सेना भर्ती ,सुरक्षा बलों में करियर के अवसरों सहित प्रदर्शन और व्यावहारिक अभ्यास भी किए गए।मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला,सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल,सूबेदार संतोष कुमार,सुंदर,प्रमोद,राकेश नायब सूबेदार मुकेश अरविंद,बीएचएम महेश,पीआई स्टाफ अरुंजय, कानाराम,भोला,अर्जुन,राहुल,विका स,आशीष सूबेदार संतोष कुमार,सुंदर,प्रमोद,राकेश प्रसाद, एनसीसी पदाधिकारी बीके गुप्ता तकरीमुल्ला खान,सी. बी. तिवारी,मिनू कुमारी ,सुप्रिया रंजन सहित अन्य मौजूद थे।
90