- बिहार स्टेट सब जुनियर रैकिंक बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल
गया। शहर के डीपीएस कैंपस स्थित लार्ड बुद्धा बैडमिंटन एकाडमी में बिहार स्टेट सब जुनियर रैकिंक बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को कई मुकाबले हुये। जिसमें अंडर-13 गल्र्स में गया की नेहा कुमारी ने सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर के तेजल सिंह को हरा फाइनल में प्रवेश की। जहां शुक्रवार को वह पटना के तनवी आर्या के साथ अपना मैच खेलेगी। गया जिला बैडमिंटन एसोशिएशन के सचिव राजन सिजुआर ने बताया कि ब्यॉज अंडर-13 डब्लस में क्वार्टर फाइनल में गया के अरव सिंह व अर्पित की जोड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसे अलावे बेतिया के विदेश सिंह व रणविजय सिंह की जोड़ी ने गया के आयुष नारायण व मृत्युंजय कुमार की जोड़ी को 21-16 व 21-19 से हराया। इसी तरह पटना के आर्यन सिन्हा व हर्षित राज की जोड़ी ने गया के अमन कुमार व नैतिक जैन को 21-5 व 21-14 से हराया। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को खेला जायेगा। इस दौरान बिहार बैडमिंटन एसोशिएशन के सचिव के एन जयसवाल व अन्य अतिथि भाग लेगें। प्रतियोगिता के समापन के दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
61