- एचओडी डॉ दीपशिखा पांडेय ने क्लब के प्रति जताया आभार
बोधगया। इन दिनों जिले में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्कूल और कॉलेज में हर वर्ष गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए ठंडा पानी की जरूरत को महसूस किया जाता है।भीषण गर्मी के मद्देनजर रोटरी क्लब ऑफ गया के सौजन्य से मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित होम साइंस डिपार्टमेंट में एक वाटर कूलर लगवाया गया है।
नए वाटर कूलर का शुभारंभ जिला 3250 के गवर्नर एस.पी. बगाड़िया ने फीता काटकर किया है।होम साइंस डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ दीपशिखा पांडेय ने वाटर कूलर लगाये जाने पर क्लब के प्रति आभार जताते हुये कहा कि इसके लगने से छात्राएं बेहद खुश हैं और उन्हें गर्मी के दिनों में शीतल और शुद्ध पेयजल पीने को मिलेगा। उन्होंने क्लब की अध्यक्ष राखी भदानी के कार्यों की प्रशंसा भी की। होम साइंस डिपार्टमेंट में लगभग डेढ़ सौ छात्राएं अध्ययनरत हैं जिसका लाभ उन्हें मिलेगा।इधर वाटर कूलर लगने पर अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष सह डीन डॉ अश्वनी कुमार एवं राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला मंत्री वीणा गिरी ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।वही दूसरी ओर वार्ड नंबर 32 के वार्ड पार्षद गजेंद्र सिंह के अनुरोध पर क्लब द्वारा प्रोफेसर कॉलोनी स्थित साई मंदिर के निकट दो लोहे के बेंच भी लगवाए गए।जिसका लाभ आसपास के लोगों और राहगीरों को मिलेगा।इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने रोटरी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की साथ ही कहा कि आगे भी किसी चीज की जरूरत पड़ने पर रोटरी क्लब हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।कार्यक्रम में अध्यक्ष राखी भदानी, सचिव तृप्ति गुप्ता, देवव्रत भदानी,असिस्टेंट गवर्नर विवेक कल्याण, रोटरी सिटी के राजू अग्रवाल एवं बोधगया रोटरी के अनेको सदस्य उपस्थित थे।
91