डुमरिया के पीएनबी बैंक में बिजली नही रहने से एटीएम और बैंक से उपभोक्ता काफी परेशान है। कारण एटीएम और बैंक मात्र लाइट आने से चलता है। कई बार तो उपभोक्ताओं के रुपये एटीएम में ही लाइट जाने के कारण रह जाते है।तथा उपभोक्ता के पास रुपये निकलने का मोबाइल में मैसेज भी जाता है। जबकि उपभोक्ता के रुपये एटीएम मशीन में रहते है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को घंटों एटीएम के पास जब तक लाइन में खड़े होना पड़ता है।
तब तक लाइट नहीं जाती है।इस कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तथा उपभोक्ताओं को पूरी तरह एटीएम का लाभ नहीं मिल पा रहा है।बैंक में बिजली नही रहने से उपभोक्ता खाफी परेशान रहते है, ऐसी ही एक घटना हमेशा डुमरिया पीएनबी बैंक में देखी गई। काचर निवासी राजन पासवान ने बताया की डुमरिया में पीएनबी बैंक और एटीएम से रुपये निकालने के लिये आया वह तकरीबन बारह बजे रुपये निकालने के लिये कतार में खड़ा हुआ। जब वह रुपये निकाल रहा था।तथा उसने रुपये निकालने की प्रक्रिया पूरी की उसी समय लाइट चली गई। तथा उसके रुपये एटीएम मशीन में ही अटके रह गये। उसके पास 7500 सो रुपये निकलने का मोबाइल पर मैसेज भी गया। इस कारण वह घबरा गया। फिर किसी ने उसको बताया की इस एटीएम के यही हाल है। तथा इस एटीएम में अक्सर कर अधिकांश उपभोक्ताओं के रुपये अचानक लाइट चली जाने के कारण अटक जाते है। राजन पासवान तकरीबन पांच घंटे एटीएम के पास लाइट आने का इंतजार करते हुये खड़ा रहा। तकरीबन छः बजे लाइट आई राहुल ने बताया की उसे कहीं आवश्यक काम से बाहर जाना था लेकिन इस समस्या के कारण वह बाहर भी नहीं जा सका,वही पीएनबी बैंक मैनेजर विनोद कुमार सिन्हा ने बताया की डुमरिया बैंक में जेनरेटर नही रहने के कारण काफी परेशानी है,उपभोक्ता गर्मी से परेशान है,बैंक में खाफी भीड़ लगती है,बिजली नही रहने से लोग परेशान रहते है,एटीएम में भी काफी दिक्कत आती है,ग्रामीण बताते है की न तो पीने का पानी का व्यवस्था है और नही बिजली का हमलोग बिजली के इंतजार में दिन दिन लाइन में लगे रहते है,गर्मी में लाइन लगे लोग बेहोश हो जाते है, इससे किसी का जान भी जा सकती है।
281