डाक्टरों की लापरवाही का शिकार बनी महिला : महिला के गर्भाशय में छोड़ा 3 फुट कपड़ा

Live News 24x7
2 Min Read

कर्नाटक के कोलार जिले से सरकारी डॉक्टरों की ओर से भयंकर लापरवाही का मामला सामने आया है. डॉक्टरों की तरफ से इतनी बड़ी लापरवाही की गई कि उन्होंने ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में तीन फुट का कपड़ा छोड़ दिया. डॉक्टरों ने ये भूल हो गई और कपड़ा महिला के पेट में ही रह गया.

महिला जब अस्पताल से घर कई तो उसे दो दिन बाद काफी जोर से दर्द होने लगा. आनन-फानन में वह असहनीय दर्द के साथ अस्पताल पहुंच गई. जब महिला ने अपने पेट दर्द की वजह जानने के लिए अल्ट्रासाउंड कराया तो खुलासे के बाद सबके होश उड़ गए. जांच में पता चला कि उनके पेट में तीन फुट कपड़ा फंसा हुआ है.

रामसगरा गांव की रहने वाली 20 साल की महिला चंद्रिका ने कोलार के एक अस्पताल में प्रसव कराया था. इस सरकारी अस्पताल का नाम एनएनआर है. प्रसव के बाद डॉक्टरों ने चंद्रिक के पेट में 3 फुट का कपड़ा छोड़ दिया. महिला के जननांग में कपड़ा चिपके रह जाने के कारण उसके पेट में असहनीय दर्द हुआ.

महिला ने प्राइवेट अस्पताल में जाकर दिखाया. तो वहां डॉक्टरों ने उसके पेट से कपड़ा निकाल दिया है. फिलहाल, महिला की हालत पहले से ठीक है. जब महिला के घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो सभी हैरान रह गए. सभी के मन में यह सवाल उठने लगा कि आखिर पेट में तीन फुट कपड़ा कैसे पहुंच गया. इस बार महिला को सभी महिला प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे.

महिला के घरवालों ने सरकारी अस्पताल की ओर से की गई इस लापरवाही के लिए लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराई है. इसके लिए महिला के घरवाले जिला अस्पताल अधिकारी के पास गए. अल्ट्रासाउंड में कपड़ा निकलने की जानकारी होने के बाद डॉक्टरों ने इसे महिला नर्स स्टाफ की गलती बताया है.

100
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *