मझौलिया मझौलिया के मोहछी बनकटवा स्थित विनोद बाजार शिव मंदिर परिसर में आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ की समापन शुक्रवार की संध्या 21हजार दीप जलाकर किया गया। दीप उत्सव कार्यक्रम में आसपास के महिला पुरुष एवं कुंवारी कन्याओं के ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यज्ञ स्थल परिसर में दीप उत्सव कार्यक्रम से संपूर्ण वातावरण जगमगा उठी। देखने के लिए लोगों की भी उमड पड़ी। बीच-बीच में लोगों ने जय श्री राम, हर हर महादेव, जय माता दी ,जय जय बजरंगबली के जमकर जयकारे लगाए।मौके पर यज्ञ के आयोजक विनोद बाबा,अध्यक्ष शम्भु सिंह,उपाध्यक्ष मोहन यादव,कोषाध्यक्ष रामएकबाल सिंह,सचिव सुरेंद्र यादव,उप सचिव अनिल सिंह, मुन्ना पाण्डेय,हिमांशु कुमार सिंह,गरभु यादव आदि मौजूद रहे।
69