अशोक वर्मा
मोतिहारी : इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन में मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर स्थित नवयुवक पुस्तकालय में शहर के सम्मानित संगठनों भारत विकास परिषद, पतंजलि योगपीठ एवं मारवाड़ी महिला मंच की सभी अध्यक्षों ,सचिवों एवं सदस्यों के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इनर व्हील संस्था की चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष कुमारी अमृता ने उपस्थित मतदाताओं को बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी होने पर भी वोटर लिस्ट में नाम नहीं आया है ,वह अपना वोट बनवा ले अपने मत का सही उपयोग कर एक सही इंसान का चयन करें ,वही पतंजलि योगपीठ कि संगठन मंत्री धीरा गुप्ता ने स्लोगन के माध्यम से सभी को जागरुक करते हुए बताया कि विकास की गंगा बहाना है ,मतदान का फर्ज निभाना है ,आपकी समझदारी काम आएगी, देश को खुशहाल बनाएगी।। चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने उपस्थित सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, कि अपनी ताकत को पहचाने और हम सब मिलकर मतदान करें ।देश तरक्की तभी करेगा जब हर वोटर वोट करेगा, लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंच कर मतदान करें । भारत विकास परिषद सुंन्दरम शाखा की महिला संयोजिका राज्य प्रभारी पुतुल सिन्हा ने बताया की मतदान का अधिकार सर्वोत्तम अधिकार है इसका प्रयोग सोच समझकर करें। वही मारवाड़ी महिला मंच के अध्यक्ष कंचन राजगढ़िया ने मतदाताओं को जागरुक कर मतदान के लिए प्रेरित किया रैली में इनर व्हील संस्था की सदस्याओं ने स्लोगन लिख कर , मतदाताओं को जागरूक कि या।
मारवाड़ी युवा मंच के सचिव उर्मिला गडोरिया पतंजलि योगपीठ से सरिता टिवदिवाल, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी क्लब एडिटर आबिद शमीम ने दिया।