मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण अगलगी की घटना हुई है जिसमें तक़रीबन 50 घर जलकर राख होने की बात सामने आई है। वहीं सूचना पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान होने की बात बताई जा रही है।
आपको बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर श्री राम पंचायत के गोपालपुर गांव का है जहां मंगलवार की देर शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जब तक लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते दर्जनों घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया वही स्थानीय लोग के द्वारा आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही वहीं सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर सकरा थाने में तैनात अग्निशमन विभाग की टीम और अग्नि शमन विभाग की कई और गाड़ियां मौके पर पहुंच कर काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही इस अगलगी की घटना में 50 घरों में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक घर में लडकी की शादी होनी थी जिसको लेकर शादी की पुरी तैयारी की गई थी लेकीन सब जलकर राख हो गया वही स्थानीय लोगों की मानें तो इस अगलगी की घटना में करोड़ों रुपए मूल्य का सामान जल कर राख हो गया है वही मामले में अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम सूचना प्राप्त हुई थी कि सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल प्रखंड के बिशनपुर श्री राम पंचायत के गोपालपुर गांव में भीषण आग लगीं हुई है जिसके बाद अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही इस अगलगी की घटना में कई दर्जन घर जलकर राख हो गए हैं
मुजफ्फरपुर के सकरा में लगी भीषण आग : 50 से ज्यादा घर जलकर हुआ राख, करोड़ों का हुआ नुकसान।
Leave a review