अपराध का आतंक फैलाने वाले मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है. यूपी से लेकर बिहार तक इसपर राजनीति हो रही है. कई दिग्गज नेता उसकी मौत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी एक्स पर एक के बाद एक पोस्ट कर मुख्तार अंसारी की मौत को हत्या बताते हुए इसे असंवैधानिक बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की.
पप्पू यादव ने अपने पहले पोस्ट में मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताया है. पप्पू यादव ने लिखा कि, ‘पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या, कानून, संविधान, नैसर्गिक (प्राकृतिक) न्याय को दफन कर देने जैसा है.’
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर धीमा जहर दिये जाने का आरोप लगाया. पप्पू यादव ने अपने दूसरे पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से इसपर संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. पप्पू यादव ने लिखा कि, “सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो. कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था. देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए यह अमिट कलंक !”
बता दें कि बांदा जेल में बंद अपराध और राजनीति का बड़ा नाम बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मौत से पूर्व तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर उसे धीमा जहर दिए जाने की बात कही जा रही है. मौत के बाद यूपी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मुख्तार अंसारी माफिया डॉन था और यूपी में 5 बार विधायक भी रह चुका है. उसे 2 मामलों में उम्रकैद की भी सजा हो चुकी थी. उसके और परिवार के ऊपर 90 से अधिक संगीन केस दर्ज हैं. बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी रहा है. पंजाब से उसे यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था. जेल में मुख्तार अंसारी ने आरोप लगाया था कि उसे जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है.
39