भारत नेपाल सीमा रक्सौल-13-03-2024 अशोक वर्मा “ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ” के द्वारा स्थानीय जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कर्मचारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया , जिसमे कर्मचारियों से 18 मार्च 2024 को समस्तीपुर के रेलवे सामुदायिक भवन में होनेवाले विशाल पुरानी पेंशन बहाली जन-कन्वेंशन में शामिल होने की अपील की गई। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष श्री संतोष पासवान के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने नारेवाजी करके NPS एवम निजीकरण का विरोध किया।विदित हो कि वर्ष-2004 में पुरानी पेंशन प्रणाली को बन्द करके नई पेंशन स्कीम यानी NPS की शुरुआत हुई थी।श्री संतोष पासवान ने बताया कि NPS जिसे अब नेशनल पेंशन स्कीम के नाम से जाना जाता है ,इसमे कर्मचारियों के वेतन से ही पेंशन मद की कटौती की जाती है। इसमे पेंशन की कोई गणना नहीं है।पेंशन पूरी तरह से शेयर मार्केट पर आधारित है। अभी NPS के रिटायर कर्मी को बहुत कम पेंशन मिल रहा है।उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा रेलवे के कई विभाग में निजीकरण ठेका-प्रथा लागू कर दिया गया है,जिसके विरोध में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है एवम समस्तीपुर में बड़ी रैली की तैयारी है।मौके पर IREF के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाक्टर कमल उसरी, ECREU के जोनल अध्यक्ष संतोष पासवान, प्रेम कुमार ठाकुर , नीरज कुमार, दिलीप ठाकुर, जावेद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
44