अशोक वर्मा
मोतिहारी : आज मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं तथा अध्यापकों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना।यह संबोधन “विकसित भारत 2047″के संदर्भ में था।विदित हो कि आज माननीय प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात के धोलेरा में “इंडियाज फर्स्ट फैब फैसिलिटी इन गुजरात, ओ. एस. ए.टी.फैसिलिटी इन सानंद(गुजरात)तथा ओ. एस. ए.टी.फैसिलिटी इन मोरीगांव(असम)की आधारशिला माननीय प्रधानमंत्री के हाथों रखी गई।इस अवसर पर देश के समस्त युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के ज्ञान के द्वारा भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो.(डॉ .)मृगेंद्र कुमार,प्रो.एकबाल हुसैन सहित अनेक शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।समस्त कार्यक्रम का समन्वयन नोडल ऑफिसर प्रो.अमरजीत कुमार चौबे ने किया।
46