- एस्कोर्टिंग, चंदन, गुलाब और फूलमाला पहनाकर स्कूल परिवार ने गर्मजोशी से नए शिक्षकों का किया स्वागत
मोतिहारी : पूरे बिहार में शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण में प्रत्येक स्कूल में कई शिक्षकों ने अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। इसी चरण में उच्च मध्य विद्यालय व् उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेपुर में एक साथ 9 शिक्षकों को नियुक्ति हुई है। स्कूल परिवार ने नवनियुक्त शिक्षको के जोरदार स्वागत किया। चेतना- सत्र में ही शिक्षकों को बाल संसद के प्रधानमंत्री संस्कार राज और सुप्रिया कुमारी ने एस्कोर्टिंग कर सभी शिक्षकों का परेड करते हुए स्वागत किया गया। वही लड़कियों ने चंदन से टिका की, स्वागत करते हुए फूल बरसाई गई ,गुलाब का फूल दिया गया और फूल का माला पहनाया गया।सीनियर छात्राओं में मनीषा कुमारी, निशा ,अनामिका,रिचा, सोनी, प्रीती आदि ने स्वागत गान से भाव विभोर कर दिया। कंप्यूटर के शिक्षक मुन्ना कुमार ने “यारों चलो बदलने की रुत है” से माहौल को सकारात्मक बनाएं तो वरीय शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव सुमधुर गीत से स्वागत किए। नवनियुक्त शिक्षको ने अपने संबोधन में स्कूल परिवार को आभार व्यक्त किए और स्वागत से भाव- विभोर हो गए। नवनियुक्त शिक्षको में सौरभ कुमार, गायत्री सिंह, शिल्पा कुमारी, सारिका सिंह, शशि प्रभा जैसवाल, पंकज कुमार ,निर्मला चौधरी शामिल रहे। वही प्रधानाध्यापक जटा शंकर प्रसाद ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए आश्वस्त दिखे कि अब स्कूल का माहौल सकारात्मक रूप में बदलेगी और वंचित परिवार के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। 11वीं की छात्रा निशा कुमारी ने मंच संचालन की। स्कूल के शिक्षकों में गौरव कुमार, आरके कुशवाहा,श्रीकांत राम, संजय कुमार, मैहरे आलम, कुमकुम झा, रूपम वर्मा, राधा देवी के साथ अभिभावकों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
41