गया। इनर व्हील क्लब औफ गया के बैनर तले संत एनीनस एकाडमी स्कुल में बाल रोग दंत विशेषज्ञ डॉ . रश्मि ओझा तिवारी द्वारा क्लास1,2,3 के लगभग 80 बच्चों का डेंटल चेकअप किया गया है।डा रश्मि ने बच्चों का ओरल चेकअप किया तथा समस्याग्रस्त बच्चों को उचित उपचार किया है।डा रश्मि ने बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका बताते हुए कहा कि बच्चों के दूध के दांत रहते हुए ही अगर दातों की सही देखभाल की जाए तो आगे चलकर कभी भी दातों में समस्या नहीं होगी।उन्होंने बच्चों को दो बार ब्रश करने के लिए कहा है ।स्वस्थ्य आहार लेने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि 6 महीने मे एक बार डेंटिस्ट के पास जरूर दातों की चेकअप करना चाहिए।क्लब द्वारा बच्चों को जुस बिस्कुट तथा डेंटल किट दिया गया है ।पीडीसी गीता अग्रवाल इस प्रोजेक्ट से काफ़ी संतुष्ट दिखी तथा कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए इस तरह के प्रॉजेक्ट्स होते रहना चाहिए।
पूर्व अध्यक्ष सीमा भदानी ने स्कूल मैनेजमेंट को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी क्लब स्कूल में बच्चों के हेल्थ चेकअप कराएगा।यह सभी कार्यक्रम सचिव स्मिता पोद्दार के देख रेख में संपन हुआ।
47