- एसपी पीयूष पांडेय को मिली सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
- हथियार के साथ 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
- किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे करीब आठ कुख्यात अपराधी
- करीब पांच अपराधी हुए फरार
झारखंड हेड महावीर अग्रवाल की रिपोर्ट
रांची: रामगढ़ जिला के बासल ओपी पुलिस ने 6 अगस्त 2023 को हुई होटल व्यवसायी रोशन साव हत्या कांड का किया खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल एक अपराधी सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है । एसपी पीयूष पांडेय को मिली सूचना के बाद एसपी के द्वारा गठित पुलिस स्पेशल दल ने पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम के नेतृत्व में छापामारी कर रोशन हत्याकांड में शामिल एक अपराधी सहित तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि करीब पांच अपराधी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा ,एक पिस्तौल व एक जिंदा गोली बरामद किया गया है। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए करीब आठ कुख्यात अपराधी मुरकटटी डैम के किनारे इकट्ठा हुए थे
एसडीपीओ पतरातु विरेन्द्र कुमार राम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि
एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बासल थाना क्षेत्र के ग्राम मुरकटटी डैम के किनारे सात आठ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार के साथ जमा हुए हैं। इसके बाद एसपी के द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया ।जिसके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 3 अपराध कर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है । अपराधकर्मियों से पूछताछ के क्रम में एक अपराधकर्मी द्वारा दिनांक 6 अगस्त 2023 को बासल थाना क्षेत्र के होटल व्यवसाय रोशन साव की हत्या में अपनी सम्मिलिप्ता की बात स्वीकार किया गया है।
इन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
छापेमारी में रियांस सिंह उर्फ स्वतंत्र उर्फ आरडीएक्स पिता मनोज सिंह सा० नयागांव थाना मीरगंज जिला गोपालगंज बिहार वर्तमान पता टंकी साइड थाना धुर्वा जिला रांची , शिवम राज पिता रंजीत कुमार सा० टंकी साइड थाना धुर्वा जिला रांची तथा अनिकेत कुमार उर्फ मोनू पिता धर्मदेव साहू सा० जगन्नाथपुर थाना धुर्वा जिला रांची का रहने वाले को गिरफ्तार किया गया है।
यह हथियार किए गए है जप्त
छापामारी में दो देसी कट्टा ,एक पिस्तौल व एक जिंदा गोली 18 एमएम मौके पर बरामद किया गया है।
एसडीपीओ वीरेंद्र राम के नेतृत्व में छापामारी में यह लोग थे शामिल
छापेमारी दल में वीरेंद्र कुमार राम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , योगेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक पतरातू आंचल, सुरेंद्र सिंह कुंतीया थाना प्रभारी बसल, राजदीप कुमार थाना प्रभारी पतरातू , मयंक प्रसाद ओपी प्रभारी भुरकुंडा ,सोनू कुमार भुरकुंडा ओपी ,मंटू चौधरी पतरातू थाना सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
35