गया ।अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के बारे में जानकारी दी गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास योजना को जन-जन तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा। नगर आयुक्त गया नगर निगम अभिलाषा शर्मा को गया जिले के नगर निकायों का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। नगर आयुक्त के द्वारा यह बतलाया गया कि यह यात्रा गया नगर निगम क्षेत्र के अतिरिक्त नगर परिषद बोधगया ,नगर परिषद शेरघाटी ,नगर परिषद टेकरी, नगर पंचायत डोभी, नगर पंचायत वजीरगंज, नगर पंचायत फतेहपुर, नगर पंचायत इमामगंज एवं नगर पंचायत खिजीरसराय मे आयोजन किया जाएगा। नगर आयुक्त के द्वारा यह भी बतलाया गया कि यात्रा के दौरान गया नगर निगम क्षेत्र में 21 कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बोधगया में चार कैंप, शेरघाटी में चार कैंप, टेकरी में चार कैंप ,एवं सभी नगर पंचायत में एक-एक कैंप लगाया जाएगा ।कैंप में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अतिरिक्त स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।इस कैंप के संचालन हेतु उपनगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया है जिसमें गया जिला के सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गया नगर निगम के नगर प्रबंधक आसिफ सिराज गया नगर निगम के ठोस कचरा प्रबंधन पदाधिकारी मोनू कुमार एवं शुभम कुमार, गया नगर निगम के तीनों नगर मिशन प्रबंधक साहिल राज ,श्रीकांत प्रसाद एवं विकास कुमार को सदस्य नामित किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा द 8 फरवरी से प्रारंभ होकर 27 फरवरी तक जिले के सभी नगर निकायों में चलाई जाएगी। गया नगर निगम एवं जिले के अन्य नगर निकायों में कैंप स्थल निम्न प्रकार है
24