गया।डुमरिया प्रखण्ड मुख्यालय में 9 फरवरी को पंचायत समिति सदस्य की बैठक में प्रमुख व उप प्रमुख का अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।इसके लेकर तैयारी पूरी हो गई है।बीडीओ राजू कुमार ने बताया की पंचायत समिति सदस्य की बैठक दंडाधिकारी के देखरेख में होगी।सारी प्रक्रिया कानूनी किताबो के मुताबिक पूरी की गई है।इधर चौक चौराहों पर सामाजिक कार्यकर्ता में चर्चा है की डुमरिया प्रखंड में कुल 16 सदस्यों की संख्या है,लेकिन एक तरफ 10 है तो दूसरे प्रमुख उप प्रमुख के तरफ 6 बताया जा रहा है।अब लोगो को को इस तरफ ध्यान आकृष्ट है की 9 फरवरी को क्या होता है।समाजसेवी पवन चंद्रवंशी ने बताया की पंचायत समिति सदस्य ने मुड़ बना लिया है की प्रमुख और उप प्रमुख को कुर्सी जाना तय है,भावी प्रमुख जनता और समिति सदस्य के मान सम्मान और समय पर बैठक विकाश कार्य मुख्य मुद्दा है,जो पिछले कई वर्षो से अधूरा था उसे पूरा किया जायेगा।
