मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है जहां जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के पंजिआरवा में शुक्रवार के रात एक कल्युगी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। मृतका की पहचान पंजिआरवा पंचायत के वार्ड नं 6 निवासी झुन्ना पासवान की 25 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद पति फरार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार झुन्ना पासवान को अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बकझक हो गई जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर थाना के एसआई रामगुलाम यादव घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया। जहां चौकी पर ज्योति देवी का लाश पड़ा हुआ था। पुलिस मृतका के मायके वालों को इसकी सूचना दी और शव को थाना ले आई। सूचना पर मायके वाले के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मृतका के परिजनों ने झुना पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आपको बता दे की झुन्ना पासवान की दुसरी शादी मृतका नेपाल के सखुई जमुनिया निवासी यादवलाल पासवान की पुत्री ज्योति देवी के साथ तीन साल पूर्व हुआ था। जिससे कोई संतान नहीं है। उसकी पहली पत्नी की करीब पांच साल पूर्व मौत हो गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति झुन्ना पासवान नशेडी और आपराधिक प्रवृत्ति का था। जो कुछ माह पूर्व एक चोरी के आरोप में जेल में बंद था। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे को करवाई की जा रही है।
27