खबर बिहार के बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चपड़ा-कोलथा रेलवे ट्रैक के पास की है जहां एक युवक को कान में हेडफोन लगाना मंहगा पर गया। दरसल कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक अपने मौसी के यहां आया हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार युवक दोनों कानों में हेडफोन लगाकर म्यूजिक सुन रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक युवक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी रिंकू पासवान के 19 वर्षीय बेटे आशीष के रूप में हुई है। वह बाराहाट थाना क्षेत्र स्थित अपनी मौसा चपड़ा-कोलथा गांव निवासी दीपक पासवान के यहां आया था। घर के सामने स्थित रेलवे ट्रैक पर आशीष म्यूजिक सुनते हुए ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक भागलपुर की ओर से एक ट्रेन आ रही थी। लोको पायलट द्वारा हॉर्न बजाया गया, लेकिन युवक के कानों में हेडफोन रहने के कारण आवाज नहीं गई।
ट्रेन की टक्कर से युवक रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया। परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर अवस्था में पहले पुनसिया स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को बाराहाट थाना क्षेत्र की चौकीदार को सौंप दिया है।
37