नए साल को लेकर सत्याग्रह पार्क में मौजूद लोग। परिजन के साथ पार्क का लुत्फ उठाते रहे।

2 Min Read

नव वर्ष युवा व बच्चों का उत्साह रहा, सड़कों पर आवाजाही हुई कम, अधिकतर दुकानें रहीं बंद
नए साल को लेकर सत्याग्रह पार्क में मौजूद लोग। परिजन के साथ पार्क का लुत्फ उठाते रहे।
शहर से लेकर गांव तक छाई रहीं खुशियां, पिकनिक स्पॉट पहुंच कर लोगों ने लजीज व्यंजनों का जमकर उठाया लुत्फ

नई उम्मीद व नए सपनों के साथ सोमवार को नव वर्ष का आगाज हुआ। शहर से लेकर गांव तक नव वर्ष की खुशियां छाई रही। रंग-बिरंगी रोशनी व हैप्पी न्यू ईयर की गूंज के साथ बड़े तादाद में लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की मुबारकबाद दी। वहीं घरों में व पिकनिक स्पॉट पहुंच सभी ने जमकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। हालांकि, नव वर्ष के पहले दिन मंगलवार को शहर के गांधी मैदान, सत्याग्रह पार्क , गांधी संग्रहालय,चाटी माई मंदिर आदि विभिन्न जगहों पर पिकनिक मनाने वाले शौकीनों की भारी भीड़ रही। लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने के बाद लोगों ने फिल्मी गीतों की संगीत पर उनका पांव खूब थिरका। रिमानिक जसवाल,बबिता जसवाल ने बताया कि खासकर, बच्चों की दीवानगी देखने को बनी। इस बीच सेल्फी का भी आनंद लेते हुए बच्चे, बूढ़े, जवान सभी नजर आएं। इससे पहले रात 12 बजे की घंटी बजने के साथ ही लोगों ने नए साल का जश्न मनाना शुरु कर दिया। आतिशबाजी से पूरा शहर जगमगा उठा। सभी ने अपने से दूर सगे-संबंधी व मित्र को फोन पर नव वर्ष की बधाई दी। बधाई देने को बधाई देने को सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। विभिन्न होटल व रेस्टोरेंट में कार्यक्रम आयोजित कर एक-दूसरे के साथ लोगों ने नव वर्ष को धूमधाम से सेलीब्रेट किया। इधर, नव वर्ष के पहले दिन अधिकांश दुकानें बंद रही। सड़कों पर भी आवाजाही कम हुई। सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सभी ने खान-पाने बनाने में अपना-अपना सहयोग दिया। जमकर मस्ती भी की।

37
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *