बाल संसद के प्रधानमंत्री ने स्कूल के बुनियादी सुविधा हेतु प्रस्ताव रखे
अशोक वर्मा
मोतिहारी : राजेपुर राजकीय उच्च मध्य माध्यमिक विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु चयनित बाल संसद के कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।स्कूल के प्रधानाध्यापक जटाशंकर प्रसाद ने सभी शपथ ग्रहण करने वाले बाल मंत्रियों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किए। बाल संसद के संयोजक मुन्ना कुमार ने सभी बाल मंत्रियों को शपथ-पत्र पढ़कर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाए। स्कूल के बुनियादी सुविधा को उपलब्ध कराने हेतु नव चयनित प्रधानमंत्री संस्कार राज ने शपथ ग्रहण के बाद उपस्थित छात्रों और शिक्षकों के बीच पुस्तकालय, विज्ञान लैब, कंप्यूटर लैब, सीनियर और जूनियर बच्चों लिए स्मार्ट क्लास और बेंच-डेस्क , आईडी कार्ड , टाई-बेल्ट आदि के उपलब्धता हेतु प्रस्ताव रखे और सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिए। प्रधान मंत्री संस्कार राज के साथ उप प्रधानमंत्री नव्या कुमारी, शिक्षा मंत्री अमृत कुमार, उप शिक्षा मंत्री निशा कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री दीपांशु राज, उप स्वास्थ्य मंत्री ब्यूटी कुमारी, जल मंत्री सौरभ कुमार, उप जल मंत्री रवि कुमार, पुस्तकालय मंत्री लव कुमार , उप पुस्तकालय मंत्री सोनम कुमारी, खेल और सांस्कृतिक मंत्री सुप्रिया कुमारी, उप खेल और सांस्कृतिक मंत्री मुनिल कुमार ने अपने-अपने पद और गोपनीयता का शपथ ग्रहण किए। शनिवार को सुरक्षित शनिवार के रूप भी मनाया गया जिसमें बच्चों को साबुन से हाथ धोने और स्वच्छ रहने के तरीका बताया गया । सभी कैबिनेट मंत्रियों को वरीय शिक्षक बीरेंद्र कुमार ,श्रीकांत राम ,संजय कुमार , कुमकुम झा,अर्चना कुमारी, राधा देवी, आरके कुशवाहा, गौरव कुमार, दीपक कुमार गुप्ता ने बधाई और शुभकामनाएं दिए। शिक्षक छात्र और अभिभावक बैठक में उपस्थित अभिभावको में श्रीं नारायण यादव ,शिव शंकर प्रसाद ने संतुष्टि व्यक्त किए। स्कूल परिवार के सभी छात्रों में हर्ष व्याप्त है औरु बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगने लगा है।
34