अशोक वर्मा
मोतिहारी : नव वर्ष के प्रथम सप्ताह में विश्व के जिन हिस्सों में भूकंप आने की प्रबल संभावना है उसकी जानकारी भूकंप वैज्ञानिक उमेश वर्मा ने दी।
2 जनवरी को भारत पाक अफगान बार्डर,तथा5 जनवरी को पाक बार्डर पर 6 रेक्टर पैमाने पर भूकंप की प्रवल संभावना है।
श्री वर्मा कई दशक से भूकंप की प्रवल संभावना पर शोध कर रहे है।उनके द्वारा अब तक बताये गये 90 प्रतिशत बाते सही सावित हुई है।पटना निवासी श्री वर्मा मोतिहारी के कन्या ईंटर कालेज मे प्राध्यापक थे।फिलहाल अवकाश प्राप्ति के बाद विहार सरकार मे आपदा प्रवंधन विभाग मे कार्यरत है।
