मुजफ्फरपुर : मटन व्यवसायी अफरोज हत्याकांड का खुलासा, महज 48 घण्टे में पुलिस ने किया उदभेदन, मुख्य शूटर सहित 5 गिरफ्तार

2 Min Read
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना इलाके में दो दिन पहले हुए मटन व्यवसायी अफरोज की हत्या मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर मुख्य शूटर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि ये हत्याकांड आपसी वर्चस्व और गैंगवार को लेकर हुई है. अपराधियों के पास से कई मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की गई है.
मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार में जानकारी देते हुए कहा कि अफरोज हत्याकांड में कुल 7 लोग शामिल थे, जिसमे एक समस्तीपुर का पेशेवर शूटर था, जिसे 1 लाख रूपए में हत्या की सुपारी दी गई थी. इस हत्याकांड में अफ़रोज़ के पड़ोस और आसपास के इलाके के ही रहने वाले 6 लोग शामिल है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि ये हत्या गैंगवार में हुई है. बीते कुछ दिन पहले मृतक अफ़रोज़ के गुट के एक सदस्य का दूसरे गुट के दानिश के साथ विवाद हुआ था, उसी दौरान अफ़रोज़ की हत्या कर देने का प्लान बना, जिसके बाद मुख्य शूटर के रुप में समस्तीपुर के जाफरान को लाया गया, उसने 27 दिसम्बर को हत्या की घटना को अंजाम दिया. मामले में दानिश और एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है.
42
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *