मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना इलाके में दो दिन पहले हुए मटन व्यवसायी अफरोज की हत्या मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर मुख्य शूटर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि ये हत्याकांड आपसी वर्चस्व और गैंगवार को लेकर हुई है. अपराधियों के पास से कई मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की गई है.
मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार में जानकारी देते हुए कहा कि अफरोज हत्याकांड में कुल 7 लोग शामिल थे, जिसमे एक समस्तीपुर का पेशेवर शूटर था, जिसे 1 लाख रूपए में हत्या की सुपारी दी गई थी. इस हत्याकांड में अफ़रोज़ के पड़ोस और आसपास के इलाके के ही रहने वाले 6 लोग शामिल है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि ये हत्या गैंगवार में हुई है. बीते कुछ दिन पहले मृतक अफ़रोज़ के गुट के एक सदस्य का दूसरे गुट के दानिश के साथ विवाद हुआ था, उसी दौरान अफ़रोज़ की हत्या कर देने का प्लान बना, जिसके बाद मुख्य शूटर के रुप में समस्तीपुर के जाफरान को लाया गया, उसने 27 दिसम्बर को हत्या की घटना को अंजाम दिया. मामले में दानिश और एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है.
42