जैसा की हम सभी जानते है बिहार में शराब बंदी कानून लागू है जिसके तहत बिहार में शराब पीना और बेचना दोनो ही अपराध है। लेकिन हम यह भी जानते है कि धरातल पर यह कानून कितना सफल है। क्योकि एैसा कोई दिन नही होगा दिन बिहार में शराब की बरामदगी नही होती होगी।
शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए रोज नय नय जुगाड़ ढुढ लेते है। ये तस्कर शराब की तस्करी के लिए कभी एंबुलेश तो कभी शौचालय की टंकी के साथ एैसे एैसे जुगाड़ लगा लेते है जिसके बारे में आप कभी सोच भी नही सकते है।
वही ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है जहां बांका के चांदन देवघर कटोरिया मुख्य सिलजोरी मोड़ के पास बैंक के कैश वैन में ले जाया जा रहा भारी मात्रा में शराब को चान्दन पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कैश वैन से 1255 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे कि थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक शीला कुमारी के द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। गस्ती कर रहे प्रशिक्षु अवर निरीक्षक शीला कुमारी ने देवघर की ओर से आ रही गार्ड रहित एक कैश वैन को जांच के लिए रोका। ज्योंही कैश वैन को रोका गया और सवार लोगों से पूछताछ की जाती वैन पर सवार दोनों लोग भागने लगे । जिसे पुलिस बलों के सहयोग से कुछ ही दुरी पर पकड़ लिया गया । जांच के दौरान कैश वैन से विभिन्न ब्रांड के 1255 बोतल यानी 470 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी । गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान बेगूसराय जिला के सिंघोल थाना क्षेत्र के नागदह निवासी दिलीप कुमार तांती व टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है । इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि जब्त शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब कारोबारियों को शनिवार को जेल भेज दिया जाएगा । चान्दन पुलिस की सख्ती से शराबी एवं शराब कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।