- उड़ीसा के ट्रेन हादसे में औराई के मिश्रौलिया का21 वर्षीय युवक विकास कुमार की मौत ,जबकि उसका एक साथी 20 वर्षीय रवि कुमार घायल, सभी वहां कारपेंटर का काम करने 3 दिन पूर्व ही गए थे। सभी हावड़ा एक्सप्रेस की सामान्य बोगी मे बैठे थे।
ट्रेन हादसे में मारे गए बिहार के औराई प्रखंड अंतर्गत भलुरा पंचायत के मिश्रौलिया का युवक 21 वर्षीय विकास कुमार अपने सहकर्मी ग्रामीण रवि एवं पटना के रितिक के साथ चेन्नई से वापस अपने गांव आ रहा था । कारपेंटर का काम करने वाले अपने सहकर्मी के साथ वहां चार दिन पहले ही होटल में काम करने के लिए गया था। लेकिन स्थानीय भाषा नही समझने के कारण विकास वापस लौटने की जिद कर रहा था। अचानक मृतक ने आपस में घर लौटने की सहमति बनायी। हावड़ा एक्सप्रेस से वह बेंगलुरु के उपनगरीय जोलारपेट्टे स्टेशन से हावड़ा के लिए चला था। सभी हावड़ा एक्सप्रेस मे लोकल बोगी मे सवार थे। जहां से दूसरी गाड़ी पकड़ कर बिहार लौटता । शुक्रवार जब यात्री नींद से जाग ही रहे थे कि अचानक चिंगारी उठने लगी और ट्रेन पलट गयी। जिस बोगी में यह सवार थे जमीन पर आ गई चारों तरफ चीख-पुकार और मरणासन्न होते हुए लोगों को वह देख रहा था। जिस बोगी मे वह सवार था वहा 3 लोगों के अलावा सभी मरणासन्न स्थिति में थे। मृतक एवं घायलों में कोई अंतर ही नजर नहीं आ रहा था । पटना के रितिक ने बताया किअपने साथी के डेड बॉडी को किसी तरह निकाला। पहले की लोगो को अपने घायल साथी रवि के साथ मिलकर निकाला। डॉक्टरों की टीम जब तक आती तब तक सैकड़ों लोगों की लाशें बिछ गई थी । विकास को पहले स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसके गर्दन की हड्डी टूट जाने की बात बताई और 2 घंटे के बाद उसे मृत घोषित कर दिया एंबुलेंस वाले को आरजू मिन्नत करवा ₹15000 भाड़े पर शव को लेकर आ रहा है।
55